मेरे साथ आतंकी जैसा व्यवहार किया जा रहा है- आजम खां

azam-khan

UP के रामपुर से सपा सांसद आजम खां, पत्नी तंजीन फातमा और बेटे अब्दुल्ला को आज सुबह पेशी के लिए UP के सीतापुर जेल से रामपुर भेजा गया. यहां उन्हें एडीजे-6 की कोर्ट में पेश किया जाएगा. पेशी के लिए सीतापुर जेल से निकलते वक्त सांसद आजम खां ने कहा कि जेल के भीतर मेरे साथ आतंकवादी जैसा सलूक किया जा रहा है. 

बताया जा रहा है कि सांसद आजम खां को भारी सुरक्षा व्यवस्था के साथ रामपुर ले जाया गया. पुलिस और पीएसी के 40 जवान सहित महिला आरक्षी भी सुरक्षा में तैनात रहे. बता दें कि आजम खां ने बीते बुधवार को कोर्ट में 17 मामलों में आत्मसमर्पण किया था. उसमें कोर्ट ने 5 मामलों में बुधवार को जमानत दे दी थी. 8 मामलों में गुरुवार को जमानत मिल गई. कोर्ट ने कुछ मामलों में पुलिस से रिपोर्ट तलब की थी. पुलिस की रिपोर्ट आज आने की संभावना है.

इसके साथ ही अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र, 2 पैन कार्ड और 2 पासपोर्ट होने के आरोप में दर्ज मुकदमों की भी सुनवाई है. इन मुकदमों की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने आजम खां, तजीन फात्मा और अब्दुल्ला आजम को तलब किया था. कोर्ट ने आदेश दिया था कि सुनवाई के दौरान तीनों को पेश किया जाए.

गौरतलब है कि सांसद आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम के 2 पैन कार्ड और 2 पासपोर्ट होने के मामले में दर्ज मुकदमे की भी आज सुनवाई होगी. ये मुकदमे भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने दर्ज कराए हैं.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Adbox

Popular Posts

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !